BA Semester-2 - Economics-Macro Economics - Hindi book by - Saral Prshnottar Group - बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर समूह
लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्र

बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :200
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2714
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्र

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।

1. ब्याज है -
(a) पूँजी के प्रयोग का शुल्क
(b) भूमि के प्रयोग का शुल्क
(c) श्रम के प्रयोग का शुल्क
(d) उपर्युक्त सभी
2. ब्याज के प्रतिष्ठित सिद्धान्त का प्रतिपादन किया है -
(a) मार्शल
(b) वालरस
(c) पीगू
(d) उपर्युक्त सभी
3. ब्याज के प्रतिष्ठित सिद्धान्त को कहा जाता है -
(a) बचत विनियोग सिद्धान्त
(b) समय अधिमान सिद्धान्त
(c) तरलता अधिमान सिद्धान्त
(d) ॠण योग्य कोष सिद्धान्त
4. नव प्रतिष्ठित सिद्धान्त को कहा जाता है -
(a) ॠण योग्य कोष सिद्धान्त
(b) ब्याज का आधुनिक सिद्धान्त
(c) कीन्स का तरलता अधिमान सिद्धान्त
(d) बचत विनियोग सिद्धान्त
5. ॠण योग्य कोष की पूर्ति के स्रोत हैं -
(a) बचत
(b) बैंक साख
(c) असंचय
(d) उपर्युक्त सभी
6. ब्याज के तरलता पसन्दगी सिद्धान्त का प्रतिपादन किया है -
(a) मार्शल
(b) फ्रीडमैन
(c) कीन्स
(d) पीगू
7. 'General Theory of Employment, Interest and Money' पुस्तक है -
(a) कीन्स की
(b) रार्बटसन की
(c) सैम्युलसन की
(d) मार्शल की
8. मुद्रा की मांग की जाती है -
(a) सौदा उद्देश्य के लिए
(b) दूरदर्शिता उद्देश्य के लिए
(c) सट्टा उद्देश्य के लिए
(d) उपर्युक्त सभी
9. "किसी निश्चित अवधि के लिए तरलता के त्याग का पुरस्कार ही ब्याज है।' यह कथन है -
(a) कीन्स का
(b) विकसैल का
(c) रार्बटसन का
(d) वालरस
10. "कीन्स ने तरलता पसन्दगी सिद्धान्त में अधिक ध्यान दिया है -
(a) पूर्ति पक्ष पर
(b) मांग पक्ष पर
(c) उपर्युक्त दोनों पर
(d) उपर्युक्त में से किसी पर नहीं
11. कीन्स के ब्याज सिद्धान्त में तरलता जाल का अर्थ है -
(a) ब्याज दर में परिवर्तन का न हो सकना
(b) ब्याज दर का और नीचे न जाना
(c) मुद्रा की मांग अति बेलोचदार है
(d) ब्याज दर का निर्धारण न होना
12. "कीन्स के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा एक तरलता अधिमान का अर्थ है
(a) बचतों को न होने देना
(b) नकदी को अपने पास रखने की इच्छा
(c) परिसम्पत्तियों जैसे बॉण्ड और प्रतिभूतियों को, जो कि तरल है अपने पास रखने का अधिमान
(d) बहुमूल्य धातुओं के रूप में बचतों में वृद्धि
13. निम्नलिखित में से किससे यह सिद्धान्त सम्बन्धित है जो यह बतांता है कि ब्याज की दर मुद्रा के लेन-देन मांग का भी एक कारक है?
(a) बामोल और टॉबिन
(b) पीगू
(c) कीन्स
(d) सैम्युलसन
14. तरलता जाल से अभिप्राय है -
(a) इकाई लोचयुक्त तरलता अधिमान वक्र
(b) पूर्णतया बेलोच तरलता अधिमान वक्र
(c) बेलोच तरलता अधिमान वक्र
(d) पूर्णतया लोचदार तरलता अधिमान वक्र
15. जब आय गिरती है तब तरलता अधिमान वक्र (Liquidity Preference Curve) का क्या होता है -
(a) यह हटती नहीं है
(b) यह बांयी तरफ हटती है
(c) यह दायीं तरफ हटती है
(d) यह लम्बवत अक्ष के समानान्तर हो सकती है
16. सट्टेबाजी के लिए मुद्रा की मांग होती है -
(a) ब्याज निर्धारक
(b) ब्याज निर्धारित
(c) आय निर्धारक
(d) आय निर्धारित
17. कीन्स के अनुसार द्रव्य की व्यवहार मांग को इस प्रकार व्यक्त किया जा सकता है।
(a) L = K (y)
(b) L=I(r)
(c) L = K (y) + I (r)
(d) L=YI
18. 'तरलता जाल' कहलाता है-
(a) तरलता अधिमान वक्र का वह भाग जो x-अक्ष के समानान्तर होता है।
(b) तरलता अधिमान वक्र का वह भाग जो y-अक्ष के समानान्तर होता है।
(c) अनेक तरलता अधिमान वक्र।
19. कुल ब्याज में शामिल है
(a) शुद्ध ब्याज
(b) जोखिम का पुरस्कार
(c) असुविधा का पुरस्कार
(d) उपरोक्त सभी
20. "ब्याज पूंजी का त्याग का प्रतिफल है।" यह कथन है :
(a) सीनियर का
(b) मार्शल का
(c) फिशर का
(d) हिक्स का
21. कीन्स के ब्याज सिद्धांत को किस नाम से जाना जाता है?
(a) तरलता पसन्दगी सिद्धांत
(b) सीमान्त उत्पादकता
(c) हेन्सन - हिक्स सिद्धांत
(d) नव प्रतिष्ठित सिद्धांत
22. उधार देय कोषों का मांग वक्र होता है :
(a) ऋणात्मक ढाल
(b) धनात्मक ढाल
(c) समानान्तर रेखा
(d) लम्बवत रेखा
23. प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों द्वारा प्रतिपादित ब्याज का सिद्धांत -
(a) बचत विनियोग सिद्धांत है
(b) सीमान्त उत्पादकता सिद्धांत है
(c) IS एवं LM वक्र सिद्धांत है
(d) तरलता पसन्दगी सिद्धान्त है।
24. ऋणदेय कोष सिद्धांत के संदर्भ में सार्थक कथन को अंकित कीजिए :
(a) DLF = DI + DH + DC
(b) SLF = S + dl + dH + BM
(c) संतुलन पर DLF = SLF
(d) इनमें से सभी
25. कीन्स के अनुसार कौन-सा कथन उपयुक्त है :
(a) M = L1 (y)
(b) M2 = L2 (r)
(c) M = M1+ M1 = L1 (y) + L2 (r)
(d) उपरोक्त सभी
26. कीन्स के अनुसार ब्याज दर दो तत्वों पर निर्भर करती है जिनमें एक है तरलता पसन्दगी और दूसरा क्या है :
(a) मुद्रा की मांग
(b) मुद्रा की पूर्ति
(c) विनियोग की मात्रा
(d) बचत की मात्रा
27. कुल ब्याज में कौन सा तत्व सम्मिलित किया जा सकता है?
(a) जोखिम का भुगतान
(b) शुद्ध ब्याज
(c) असुविधाओं का भुगतान
(d) इनमें से सभी
28. नव प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों ने प्रस्तुत किया?
(a) ब्याज का समय अधिमान सिद्धांत
(b) ब्याज का प्रतीक्षा सिद्धांत
(c) ॠण योग्य कोष सिद्धांत
(d) तरलता पसन्दगी सिद्धांत
29. ब्याज के प्रतिष्ठित सिद्धांत के अन्तर्गत निम्नांकित में से कोन सा अर्थशास्त्री नहीं आता है-
(a) मार्शल
(b) पीगू
(c) मिल
(d) कीन्स
30. प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों का मानना है कि बचत और विनियोग दोनों निर्भर करते हैं-
(a) ब्याज दर पर
(b) मजदूरी पर
(c) लगान पर
(d) इनमें से कोई नहीं
31. ब्याज का भुगतान होता है
(a) साहसी को
(b) उद्योगपति को
(c) भूमिपति को
(d) पूँजीपति को
32. ब्याज का तरलता पसन्दगी सिद्धान्त किसने दिया है?
(a) मार्शल ने
(b) पीगू ने
(c) राबर्टसन ने
(d) केन्स ने
33. ब्याज का ऋण योग्य कोष सिद्धान्त सम्बन्धित है
(a) विकसेल से
(b) ओहलिन से
(c) मिर्डल से
(d) इन सभी से
34. निम्न में से सामान्य स्वीकार्यता क्या है?
(a) विनिमय बिल
(b) बॉण्ड
(c) मुद्रा
(d) बैंक ड्राफ्ट
35. प्रतिष्ठित आर्थिक सिद्धान्त के अनुसार, बचत निम्न का फलन है :
(a) निवेश
(b) ब्याज दर
(c) आय का स्तर
(d) मुद्रा की माँग
36. ब्याज के तरलता पसन्दगी सिद्धान्त का प्रतिपादन किया :
(a) विकसैल ने
(b) क्लार्क ने
(c) कीन्स ने
(d) फिशर ने
37. क्या ब्याज कभी शून्य या ऋणात्मक हो सकता है?
(a) हाँ
(b) नहीं
(c) कुछ कहना मुश्किल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
38. कीन्स के ब्याज सिद्धान्त को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) ब्याज का सीमान्त उत्पादकता का सिद्धान्त
(b) ब्याज का समय पसन्दगी का सिद्धान्त
(c) ब्याज का त्याग का सिद्धान्त
(d) ब्याज का तरलता पसन्दगी का सिद्धान्त
39. सट्टा उद्देश्य के लिए मुद्रा की माँग निर्भर करती है :
(a) ब्याज दर पर
(b) आय के स्तर पर
(c) लाभ की दर पर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
40. तरलता जाल का तात्पर्य है :
(a) ब्याज दर बदल नहीं सकती
(b) ब्याज दर एक विशेष स्तर से ऊपर नहीं जा सकती
(c) ब्याज दर एक विशेष स्तर से नीचे नहीं जा सकती.
(d) तरलता बदल नहीं सकती

...पीछे | आगे....

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 समष्टि अर्थशास्त्र का परिचय (Introduction to Macro Economics)
  2. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 राष्ट्रीय आय एवं सम्बन्धित समाहार (National Income and Related Aggregates)
  5. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 राष्ट्रीय आय लेखांकन एवं कुछ आधारभूत अवधारणाएँ (National Income Accounting and Some Basic Concepts)
  8. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 राष्ट्रीय आय मापन की विधियाँ (Methods of National Income Measurement)
  11. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 आय का चक्रीय प्रवाह (Circular Flow of Income)
  14. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 हरित लेखांकन (Green Accounting)
  17. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 रोजगार का प्रतिष्ठित सिद्धान्त (The Classical Theory of Employment)
  20. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 कीन्स का रोजगार सिद्धान्त (Keynesian Theory of Employment)
  23. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 उपभोग फलन (Consumption Function)
  26. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 विनियोग गुणक (Investment Multiplier)
  29. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  30. उत्तरमाला
  31. अध्याय - 11 निवेश एवं निवेश फलन(Investment and Investment Function)
  32. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  33. उत्तरमाला
  34. अध्याय - 12 बचत तथा निवेश साम्य (Saving and Investment Equilibrium)
  35. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  36. उत्तरमाला
  37. अध्याय - 13 त्वरक सिद्धान्त (Principle of Accelerator)
  38. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  39. उत्तरमाला
  40. अध्याय - 14 ब्याज का प्रतिष्ठित, नव-प्रतिष्ठित एवं कीन्सीयन सिद्धान्त (Classical, Neo-classical and Keynesian Theories of Interest)
  41. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  42. उत्तरमाला
  43. अध्याय - 15 ब्याज का आधुनिक सिद्धान्त (IS-LM व्याख्या) Modern Theory of Interest (IS-LM Analysis )
  44. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  45. उत्तरमाला
  46. अध्याय - 16 मुद्रास्फीति की अवधारणा एवं सिद्धान्त (Concept and Theory of Inflation)
  47. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  48. उत्तरमाला
  49. अध्याय - 17 फिलिप वक्र (Philips Curve)
  50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  51. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book